Coronavirus / इस शहर को 20 महीने बाद मिली सबसे बड़ी खबर, कोरोना से जुड़ा है मामला

Zoom News : Oct 18, 2021, 06:38 AM
मुंबई: कोरोना महामारी के दौरान बुरे दौर से गुजरने वाली मायानगरी मुंबई के लिए राहत भरी खबर है. 20 महीनों में पहली बार रविवार को मुंबई में कोविड-19 (Covid 19) से एक भी मौत नहीं हुई. हलांकि शहर में 367 नए मामले भी दर्ज किए गए, जबकि रविवार को 518 पूरी तरह से ठीक हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

सबसे ज्यादा हुआ नुकसान

इस समय मुंबई में 5,030 कोरोना के एक्टिव केस हैं. कोविड-19 ने देश की कमर्शियल कैपिटल को अब तक कुल 751,293 संक्रमण के मामलों और 16,180 लोगों की मौतों के साथ देश में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं. यहां कोरोना से ठीक होने की दर अब 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है. शहर की चॉल या झुग्गियों में अब कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. हालांकि 50 बिल्डिंग अभी भी सील हैं.

पूरे महाराष्ट्र का है ये हाल

बात करें पूरे महाराष्ट्र की तो रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं. राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी कोरोना को मात दे चुके हैं, जिससे राज्य में अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

लापरवाही पड़ सकती है भारी

महाराष्ट्र में रविवार को 1,10,465 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 6,10,20,463 टेस्ट हो चुके हैं. महाराष्ट्र में वर्तमान में 28,631 एक्टिव मामले हैं. इस बीच सरकार ने अभी और सतर्कता बरतने के लिए कहा है. कोविड वर्क फोर्स के हेड वीके पॉल ने कहा, कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर जरूर पड़ी है लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि बुरा समय बीत चुका है. यानी की अभी भी सावधानी जरूरी है. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER