देश / नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद देश में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ: राजनाथ सिंह

Zoom News : Sep 03, 2021, 07:55 AM
केवडिया: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर के अलावा देश में कहीं कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादी केंद्र में बीजेपी की सरकार से डरे हुए हैं।

गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में प्रदेश कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी सेना के जवानों के प्रति भी संवेदनशील नहीं है और वन रैंक- वन पेंशन को 40 साल तक अनसुलझा रखा। 

सिंह ने कहा, ''हमने आतंकवादियों को उनकी साजिशों में सफल नहीं होने दिया है। यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर और इसके आसपास के कुछ इलाकों के अलावा पिछले 7 साल में देश में कहीं कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है। ऐसा लगता है, कि आतंकवादी बीजेपी सरकार से डरे हुए हैं। यह छोटी बात नहीं है।''

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ''आतंकवादी अब यह महसूस करते हैं कि वे अपने सुरक्षित पनाहगाह में भी सुरक्षित नहीं हैं। उड़ी हमले के बाद हमने जो किया (पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक) उससे दुनिया को साफ संदेश मिल गया कि जरूरत पड़ने पर हम आतंकवादियों को इस पार के साथ ही सीमा के पार जाकर भी मार सकते हैं।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER