Indian Railways / अब रोज नहीं चलेंगी 18 ट्रेनें, रेलवे ने फेरों में की कटौती, देखें पूरा टाइम टेबल

Zoom News : May 14, 2021, 05:20 PM
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ उनके फेरों में लगातार कटौती की जा रही है। उत्तर ‍पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 18 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है। यह सभी प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार परिचालनिक कठिनाइयों एवं यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने की वजह से इन 18 ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से फेरों में कमी की जाएगी।

ये सभी प्रमुख रूप से शामिल हैं:-

1 गाड़ी संख्या 02478, जयपुर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।

2 गाड़ी संख्या 02477, जोधपुर-जयपुर स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।

3 गाड़ी संख्या 02964, उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 16।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।

4 गाड़ी संख्या 02963, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शनिवार को संचालित होगी।

5 गाड़ी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल दिनांक 16।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।

6 गाड़ी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 18।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल व शुक्रवार को संचालित होगी।

7 गाड़ी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम व गुरुवार को संचालित होगी।

8 गाड़ी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 16।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।

9 गाड़ी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल दिनांक 15।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, गुरु व शनिवार को संचालित होगी।

10 गाड़ी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 16।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।

11 गाड़ी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 15।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व शनिवार को संचालित होगी।

12 गाड़ी संख्या 02457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्र व सोमवार को संचालित होगी।

13 गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल दिनांक 16।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरु व रविवार को संचालित होगी।

14 गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्र व सोमवार को संचालित होगी।

15 गाड़ी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम व बुधवार को संचालित होगी।

16 गाड़ी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 18।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल व गुरूवार को संचालित होगी।

17 गाड़ी संख्या 04731, दिल्ली-बठिंडा स्पेशल दिनांक 17।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम व बुधवार को संचालित होगी।


18 गाड़ी संख्या 04732, दिल्ली-बठिंडा स्पेशल दिनांक 18।05।2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल व गुरूवार को संचालित होगी।

इसके अलावा रेलवे पहले ही 14 मई‌ से अगले आदेशों तक इन दो ट्रेनों का भी प्रारंभिक स्टेशन से फेरों में कमी करने का फैसला कर चुकी है।

1 गाड़ी संख्या 02065, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 14।05।2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।

2 गाड़ी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल दिनांक 14।05।2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER