दिल्ली के रंग / अब रात तीन बजे तक मिलेगी राजधानी के रेस्तरां और बार में शराब, जल्द जारी होगा आदेश

Zoom News : May 07, 2022, 09:31 AM
अब राजधानी में रात तीन बजे तक शराब परोसने के लिए सरकार ने नीतिगत फैसला लिया है। इस संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से सरकार ने आबकारी विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही विभाग की ओर से एक आदेश जारी होने की संभावना है।


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि रेस्तरां व बार में अभी एक बजे तक संचालित करने की अनुमति है। विभाग उत्पाद शुल्क पुलिस सहित अन्य एजेंसियों के साथ काम करेगा। 


हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद के एनसीआर शहरों में तीन बजे तक बार की अनुमति है।  हालांकि, उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बार 1 बजे तक खुले रहते हैं। दिल्ली में लगभग 550 स्वतंत्र रेस्तरां हैं जो आबकारी से एल-17 लाइसेंस मिलने पर भारतीय व विदेशी शराब परोसते हैं। 

 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER