Viral News / अब देश में बुलेट ट्रेन चलेगी समुद्र के नीचे, जानिए कहां और कितनी दूर तक का होगा सफर

Zoom News : Jan 24, 2021, 06:15 PM
नई दिल्ली: भारत की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलेगी। इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह समुद्र के नीचे से भी गुजरेगी। इस परियोजना के लिए, कम से कम सात भारतीय कंपनियों ने पूर्व-बोली चरण में महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) गलियारे के लिए एक पानी के नीचे सुरंग बनाने में रुचि दिखाई है। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।

कंपनियां 19 फरवरी तक बोली लगा सकती हैं

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के एक अधिकारी ने कहा, 'सात भारतीय कंपनियों ने समुद्र के नीचे बुलेट ट्रेन बनाने के लिए बोली में भाग लिया है। अधिकारी ने कहा कि सुरंग के निर्माण के लिए एक निविदा बुलाई गई है और 19 फरवरी, 2021 तक बोलियां आमंत्रित की गई हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER