मोबाइल-टेक / Oppo A15s भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Zoom News : Dec 17, 2020, 11:33 AM
Oppo ने भारत में अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Oppo A15 का अपग्रेडेड वर्जन Oppo A15s लॉन्च कर दिया है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ है। Oppo A15s को 11,490 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। Dynamic black, Fancy white और Rainbow silver जैसे कलर में लॉन्च ओप्पो के इस बजट मोबाइल को एक मात्र 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की बिक्री 21 दिसंबर से ओप्पो के रिटेल स्टोर और ऐमजॉन पर शुरू होगी।

ऑफर्स
ओप्पो का नया मोबाइल Oppo A15s खरीदने वालों के लिए अच्छी बात ये है कि इस फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा गी गई है, जिसमें उन्हें ICICI Bank, Bank of Baroda, Federal bank और Zest Money से खरीद पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिल जाता है। साथ ही 6 महीने तक के नो कॉस्ट ईएमआई और Bajaj Finserv, HDB Financial, IDFC First Bank, Home Credit, HDFC Consumer loan और ICICI बैंक के साथ जीरो डाउन पेमेंट जैसे फाइनैंश स्कीम का भी लाभ मिल जाता है।

ऐमजॉन से ओप्पो ए15एस खरीदने पर ग्राहकों को HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है। ओप्पो के इस फोन के ग्राहक 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ऊपर लिखे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस
Oppo A15s में 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इस फोन में Mediatek Helio P35 प्रोसेसर लगा है। वहीं इसमें 4230mAh की बैटरी लगी है। ColorOS 7.2 पर चलने वाले ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फिर 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर लगे हैं। ओप्पो ए15एस में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जो AI ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER