मोबाइल-टेक / Oppo A53 2020 भारत में 25 अगस्त को होगा लॉन्च, कीमत 15,000 से कम

Zoom News : Aug 22, 2020, 01:01 PM
Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A53 2020 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है और अब जानकारी मिली है कि इसे 25 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने इसके डिजिटल लॉन्च इवेंट के लिए ऑफिशियल इनवाइट शेयर कर दिया है और भारत में इसकी लॉन्चिंग अगले हफ्ते यानी 25 अगस्त को 12:30PM से की जाएगी. डिजिटल इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग YouTube से की जाएगी.

ओप्पो ने साल 2015 में A53 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इसके 2020 एडिशन को लॉन्च किया गया है. Oppo A53 2020 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है.

इंडोनेशिया में ऑनलाइन रिटेलर Shopee ने Oppo A53 को IDR 2,499,000 (लगभग 12,700 रुपये) में लिस्ट किया है. इस डिवाइस को वहां सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट में उतारा गया है.

इंडोनेशिया में इसे दो कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है. इसमें 6.5-इंच HD+ (1,600×720 पिक्सल) पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है. साथ ही इसमें 2MP के दो और सेंसर्स दिए गए हैं.

इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. उम्मीद है कि इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER