मोबाइल-टेक / ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Oppo A54 लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Mar 30, 2021, 06:00 PM
OPPO ने अपनी A-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए OPPO A54 को लॉन्च कर दिया है। फोन को इंडोनेशिया में पेश किया गया है। इतना ही नहीं फोन को कंपनी ने 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश किया है जो कि अफवाह में मौजूद 5G मॉडल से काफी अलग है। कुछ समय पहले Oppo A54 5G को कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अगर बात करें ओपो ए74 फोन की तो यह फोन बजट कैटगरी के अंदर पेश किया गया है।

OPPO A54 4G का डिजाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो फोन को होल-पंच के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस के तीनों किनारे बेजल लैस है और वहीं बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। इसके अलावा रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जो कि स्क्वायर शेप में मौजूद है।

OPPO A54 के स्पेसिफिकेशन

ओपो A54 के फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.51-इंच डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले HD+ रिजोल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) और 60Hz रिफ्रेश रेट व 89.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो पर कार्य करता है। साथ ही फोन में MediaTek Helio P35 SoC है जो कि 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP बोके लेंस है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व एआई फेस अनलॉक दिया गया है। फोन एंडरॉयड Android 10 बेस्ड Color OS 7.2 पर कार्य करता है। इसका वजन 192 ग्राम व 8.4mm थिक है। इसके अलावा फोन IPX4 वॉटरप्रूफ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। वहीं, फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है।

कीमत

A54 की कीमत IDR 2,699,000 से शुरू होती है, जो भारत में लगभग 13,600 रुपए है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इंडिया में इस फोन के लॉन्च की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER