मोबाइल-टेक / Oppo F15 का 4GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें दाम

Zoom News : Jul 22, 2020, 02:16 PM
Oppo ने नए साल की शुरुआत में F15 हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के नए 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है। इस बात की जानकारी मुंबई के महश्हूर रिटेलर महेश टेलीकॉम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनमें नए वेरिएंट की लॉन्चिंग की जानकारी का जिक्र था।

नए वेरिएंट की कीमत
महेश टेलीकॉम के मुताबिक, ओप्पो एफ15 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ओप्पो एफ15 के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 18,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा था।

स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.1.2 मिलेगा। इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo F15 में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एआई वीडियो ब्यूटिफिकेशन मिलेगा। साथ ही नाइट पोट्रेट मोड की भी सुविधा है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। Oppo F15 में 4000mAh  की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER