विश्व / भारत से पारंपरिक युद्ध में हार सकता है पाकिस्तान: पाक पीएम इमरान खान

News18 : Sep 15, 2019, 01:49 PM
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत के साथ युद्ध की संभावना जताई है. उन्होंने कश्मीर (Kashmir) मसले को लेकर परमाणु युद्ध होने के आसार भी जताए हैं. अल जजीरा (Al zazeera) को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने सांकेतिक रूप से स्वीकार किया कि पाकिस्तान भारत (India) के साथ होने वाले किसी पारंपरिक युद्ध (Traditional War) में हार सकता है और इस मामले में परिणाम भयावह हो सकते हैं.

कश्मीर पर भारत को परमाणु हमले (Nuclear War) की धमकी देने के बारे में एक सवाल पर इमरान ने चैनल से कहा, 'कोई भ्रम नहीं है. मैंने जो कहा है, वह यह है कि पाकिस्तान कभी भी परमाणु युद्ध शुरू नहीं करेगा. मैं शांतिवादी हूं, मैं युद्ध विरोधी हूं. मेरा मानना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं होता. युद्ध के अनपेक्षित परिणाम होते हैं.'

परमाणु हमले की दी धमकी

इमरान ने  कहा, 'मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं कि जब दो न्यूकलियर देश एक ट्रेडिशनल वॉर लड़ते हैं, तो इसके परिणाम स्वरूप न्यूक्लियर वॉर में होने की पूरी संभावना है. ईश्वर न करें, अगर मैं कहूं कि पाकिस्तान पारंपरिक युद्ध में हार रहा हो और अगर एक देश दो विकल्पों के बीच फंस गया है, या तो आप आत्मसमर्पण करेंगे या अपनी स्वतंत्रता के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे. मुझे पता है कि पाकिस्तान स्वतंत्रता के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा, जब एक न्यूक्लियर देश अंतिम सांस तक लड़ता है तो परिणाम भयावह होते हैं.'

इमरान ने कहा, 'यही कारण है कि हमने संयुक्त राष्ट्र से संपर्क किया है और हर अंतरराष्ट्रीय मंच से संपर्क कर रहे हैं कि उन्हें अब इस पर कदम उठाना चाहिए. क्योंकि कश्मीर एक संभावित आपदा है जो भारतीय उपमहाद्वीप से आगे जाएगी.'

आर्टिकल 370 पर यह बोले इमरान

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने पर उन्होंने कहा कि 'भारत ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है.'

इमरान ने यह भी कहा कि यदि कश्मीर मुद्दे का समाधान अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा नहीं किया जाता है तो यह वैश्विक व्यापार को प्रभावित कर सकता है. इमरान ने द न्यूयॉर्क टाइम्स (Newyork Times) में अपने एक लेख में और इससे पहले भी कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के साथ परमाणु युद्ध की धमकी दी थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER