IND vs AUS / आखिरी ओवर में पांड्या का 'कुंग फू' अंदाज, देखें हार्दिक की दमदार पारी, VIDEO

Vikrant Shekhawat : Dec 07, 2020, 12:24 PM
India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला (Ind Vs Aus 2st T20I) सिडनी में खेला गया। भारत ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की आक्रामक बल्लेबाजी से रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर श्रृंखला अपने नाम की। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर, टीम इंडिया को मैच जिता दिया। जैसे ही पंड्या (Hardik Pandya) ने छक्के जड़े, तो विराट कोहली (Virat Kohli) खुशी से उछल पड़े। उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।

भारत ने 18वें ओवर में 12 रन जुटाये जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 25 रन की दरकार थी। पंड्या ने दो चौके लगाये जिससे अंतिम छह गेंद में जीत के लिये 14 रन चाहिए थे। इस हरफनमौला ने फिर दो छक्के जड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

देखें Video:

मेहमान टीम ने इस तरह वनडे श्रृंखला में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया। टीम ने घरेलू टीम द्वारा बनाये गये 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में शुरूआती टी20 में 11 रन से जीत हासिल की थी, उसने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विदेशों में लगातार 10वीं जीत है।

मैन आफ द मैच पंड्या 22 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहले दो ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं लगायी। लेकिन धवन (52) और लोकेश राहुल (30) ने क्रीज पर जमने के बाद चौकों और छक्कों की बारिश कर दी।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद चोटिल आरोन फिंच की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे वेड ने 32 गेंद में 58 रन बनाये जबकि स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद में 46 रन का योगदान दिया। मेहमानों के लिये टी नटराजन ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER