पेट्रोल / लगातार दूसरे दिन दरें बढ़ने के बाद नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे पेट्रोल व डीज़ल के दाम

Zoom News : Oct 21, 2021, 01:05 PM
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालत ऐसी है कि अब ईंधन तेल विमान ईंधन एटीएफ से भी महंगा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल जैसी तेजी दिखा रहा है, उसके चलते तेल के दामों में राहत की उम्मीद ही नहीं है, अलबत्ता तेल के दाम और बढ़ ही सकते हैं. गुरुवार यानी 21 अक्टूबर, 2021 को तेल के दामों में फिर से जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिर से 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल के दामों में भी आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 35 पैसों की बढ़ोतरी की है. इस महीने देखा जाए तो लगभग 15 दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

डिमांड और प्राइस

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम टूटकर 19 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न देशों में लगाया गया ‘लॉकडाउन' था. इससे मांग काफी निचले स्तर पर पहुंच गयी थी. इस साल टीकाकरण के साथ वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में गतिविधियां तेज होने से मांग बढ़ी. इससे अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड अब 84 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. इससे ईंधन महंगा हुआ है और मुद्रास्फीति की आशंका बढ़ी है. एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि भारत का तेल आयात बिल 2020 में जून तिमाही 8.8 अरब डॉलर था. यह वैश्विक स्तर पर तेल के दाम में तेजी के कारण अब 24 अरब डॉलर पहुंच गया है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹106.54 प्रति लीटर; डीजल - ₹95.27 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹112.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹103.26 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.11 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.38 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.61 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.59 प्रति लीटर

नोएडा : पेट्रोल –103.74 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.91 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –110.25 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.12 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –115.17 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹104.52 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –110.04 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.86 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –103.52 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.72 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –102.54 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.99 प्रति लीटर

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER