- भारत,
- 20-Jun-2025 06:30 PM IST
IND vs ENG: लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की बहुचर्चित सीरीज का आगाज एक भावनात्मक क्षण के साथ हुआ। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन असली ध्यान तब खिंचा जब दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।
दरअसल, यह काली पट्टी 12 जून को अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में जान गंवाने वाले 241 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी गई थी। दोनों टीमों ने राष्ट्रगान से पहले एक मिनट का मौन भी रखा, जिससे मैदान पर एक भावुक और सम्मानजनक माहौल बना।
श्रद्धांजलि के साथ शुरुआत
भारत और इंग्लैंड दोनों के खिलाड़ियों ने क्रिकेट से पहले इंसानियत को प्राथमिकता दी। जब खिलाड़ी राष्ट्रगान से पहले लाइन में खड़े थे, तब हादसे के पीड़ितों को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। यह पहल ना सिर्फ दर्शकों बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर गई।
शुभमन गिल की कप्तानी में नया युग
इस मुकाबले से भारतीय टेस्ट टीम एक नए दौर में प्रवेश कर रही है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल पहली बार इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में मैदान में उतरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ और खास बदलाव हुए हैं। साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट कैप दी गई है, और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा करुण नायर की भी लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जो भारत के मध्यक्रम को मजबूती देंगे।
भावनाओं और क्रिकेट का संगम
लीड्स टेस्ट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक मानवीय संदेश बन गया है। दोनों टीमों की संवेदनशीलता और खिलाड़ियों का एकजुट होकर दुख की घड़ी में सम्मान जताना खेल भावना की मिसाल है। जहां एक ओर गिल की अगुवाई में भारत एक नई क्रिकेटिंग यात्रा शुरू कर रहा है, वहीं इस शुरुआत को मिली संवेदनशीलता ने इसे और भी खास बना दिया।
The Indian Cricket Team and the England Cricket Team observed a moment of silence in memory of the victims of the Ahmedabad plane crash ahead of the start of play on Day 1 of the first Test at Headingley, Leeds.
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
The teams are wearing the black armbands to express solidarity with… pic.twitter.com/Guxf1aO8iJ
A perfectly observed minutes silence.
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2025
This morning we remember those lost in the tragic Air India crash last week. pic.twitter.com/mEDsQPqVmH