मोबाइल-टेक / 5,000mAh बैटरी के साथ Poco C31 स्मार्टफोन लॉन्च

Zoom News : Oct 01, 2021, 11:47 AM
Poco C31 स्मार्टफोन को आज गुरुवार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जो कि मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Poco C3 का सक्सेसर है। इसमें पॉलीकार्बोनेट बैक केसिंग और टू-टोन पैनल डिज़ाइन दिया है। यह फोन P2i nano कोटिंग के साथ आता है, जो कि फोन को स्प्लैश प्रूफ बनाता है और सिम ट्रेक के आसपास दी गई रबड़ सील से इसे प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 2 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
 
Poco C31 price in India, sale
Poco C31 फोन की कीमत भारत में 8,499 रुपये है, जो कि पोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को ग्राहक 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे। पोको सी31 फोन में शैड्डो ग्रे और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन आते हैं। फोन की सेल Flipkart Big Billion Days sale 2021 के दौरान 3 अक्टूबर से शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो Poco C31 फोन पर बिग बिलियिन डे सेल के दौरान इस पर 500 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी। इसका मतलब है कि यह फोन आप क्रमश: 7,999 और 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन पर Axis Bank और ICICI Bank कार्डधारकों को 10 प्रतिशतक तक की छूट अतिरिक्त प्राप्त होगी।
 
Poco C31 specifications
डुअल-सिम पोको सी31 फोन में 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आस्पेक्ट रेशियो 20:9, TUV Rheinland low blue light सर्टिफिकेट और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसको साथ आपको 4 जीबी तक रैम मिलती है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक की है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

फोटोग्राफी के लिए Poco C31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा फीचर्स में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, एचडीआर, एआई पोर्ट्रेट मोड, फेस रिकग्निशन, एआई सीन डिटेक्शन और नाइट मोड शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

पोको सी31 की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह दो दिन तक आपका साथ देती है। यह बैटरी 540 घंटों तक का स्टैंडबाय, 30 घंटों तक की ई-लर्निंग, 34 घंटों तक की VoLTE कॉलिंग, 10 घंटों तक की गेमिंग और 91 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करती है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल VoLTE और VoWiFi, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER