POCO X6 5G / पोको-X6 सीरीज का नया स्मार्टफोन 'X6 नियो' आज होगा लॉन्च

Zoom News : Mar 13, 2024, 10:05 AM
POCO X6 5G: चाइनीज मोबाइल मैन्यूफैक्चरर पोको आज यानी 13 मार्च को 'पोको X6 सीरीज' का नया स्मार्टफोन पोको X6 नियो लॉन्च करेगी। पोको शाओमी की सब ब्रांड है। पोको के इस स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा, 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर मिलेगा। पोको इस स्मार्टफोन को भारत में 16,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसके लॉन्च की जानकारी पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दे दी है और इसके कुछ फीचर्स शेयर भी किए हैं।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। उन्हीं के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं...

पोको X6 नियो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : पोको X6 सीरीज के इस डिवाइस में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का डिस्प्ले दी गई है। इसके स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स हो सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पोको X6 नियो के बैक पैनल पर 108MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

रैम और स्टोरेज : स्टोरेज और रैम के लिए कंपनी पोको X6 नियो में तीन ऑप्शन दे सकती है। इसमें 8GB ​​​​​​+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB तक मिल सकता है।

प्रोसेसर: पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है।

बैटरी : पोको X6 नियो में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER