मोबाइल-टेक / Poco M3 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे

Zoom News : Feb 09, 2021, 11:05 AM
पोको इंडिया के नए नए स्मार्टफोन POCO M3 की भारत में आज यानी 09 फरवरी को पहली सेल है। POCO M3 को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। POCO M3 को भारतीय बाजार में बड़ी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। POCO M3 स्मार्टफोन को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि कम कीमत में अच्छे कैमरे के साथ अधिक रैम और स्टोरेज वाले फोन की तलाश कर रहे हैं।

कीमत
Poco M3 की भारत में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB रैम के साथ 64GB की  स्टोरेज मिलेगी, वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं या ईएमआई पर फोन खरीदते हैं तो दोनों मॉडल पर आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। पोको एम3 कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन को आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64/128 जीबी तक की स्टोरेज है।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो पोको के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी
पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन का वजन 198 ग्राम है। फोन में स्टीरियो स्पीकर है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER