मोबाइल-टेक / भारत में कल लॉन्च होगा POCO M3 स्मार्टफोन

Zoom News : Feb 01, 2021, 07:54 PM
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO अपने नए स्मार्टफोन POCO M3 को 2 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी. हाल ही में कंपनी ने POCO M3 स्मार्टफोन का एक प्रोमो वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था. आपको बता दें साल 2020 नवंबर में कंपनी ने इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया था. अब 2 फरवरी को इस फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. POCO M3 में स्नैपड्रैगेन 662 चिपसेट, रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. आइये जानते हैं इसके खास फीचर्स कैसे होंगे.

POCO M3 के स्पेसिफिकेशन्स- इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्टैंडर्ड 60Hz का रिफ्रेश रेट है. फोन में आपको स्नैपड्रैगेन 662 प्रोसेसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. POCO M3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है.

POCO M3 का कैमरा- पोको के फोन फोटोग्राफी के लिहाज से काफी शानदार हैं. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का मैक्रो लेन्स है. इसके अलावा 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, dual-band WI-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और USB Type-C port जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

POCO M3 की कीमत- इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि भारत में POCO M3 की कीमत 11,000 रुपये से शुरू हो सकती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER