Bakrid / बगैर मास्क के घूम रहे बकरे को पकड़कर ले गई पुलिस? ये निकली हकीकत

AajTak : Jul 27, 2020, 01:51 PM
Bakrid 2020 | एक बकरे को चार पुलिसवाले जीप में भरकर ले गए तो किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसने वीडियो के बारे में लिखते हुए कहा कि यूपी पुलिस बिना मास्क के घूम रहे बकरे को पकड़ कर ले गई। बाद में कुछ और ही हकीकत सामने आई लेकिन उसससे पहले ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

कानपुर में रविवार को एक लावारिस बकरे को पुलिस द्वारा ले जाना सोशल मीडिया पर लोगों के मनोरंजन का कारण बन गया। दरअसल, बेकनगंज इलाके में एक लावारिस बकरा सड़क पर टहल रहा था। बकरीद का समय है इसलिए हर बकरे की इस समय कीमत है। लोगों ने इसकी सूचना बेकनगंज पुलिस को दे दी।

सूचना पर पुलिस आई और जीप में बकरे को लादकर थाने ले गई जहां बाद में बकरे का मालिक पहुंचा तो उसको बकरा दे दिया गया।

लेकिन जब पुलिस के चार सिपाही बकरे को जीप में बैठा रहे थे किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में इस कमेंट के साथ वायरल कर दिया कि पुलिस ने बगैर मास्क के सड़क टहलते एक बकरे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस और प्रशासन बगैर मास्क के निकलने वालों का इस समय जमकर चालान कर भी रहा है इसलिए ये वीडियो लोगो में तेजी से वायरल हुआ और लोगों के मनोरंजन का साधन भी बन गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER