चुरू / निजी बस ने सास- बहू को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

सरदारशहर । फोगां बस स्टैण्ड तारानगर रोड पर एक निजी बस ने दो महिलाओं को कुचल दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। फोगां निवास सास इमरती व बहू भगवानी घर का ही सामान खरीदने के लिए गांव से छह किमी दूर बने स्टैण्ड पर सरदारशहर आने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बीकानेर से तारानगर जाने वाली निजी बस ने सुबह ९.५० बजे बस का इंतजार कर रही सास-बहू के टक्कर मार दी। उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सरदारशहर । फोगां बस स्टैण्ड तारानगर रोड पर एक निजी बस ने दो महिलाओं को कुचल दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। जानकारी के अनुसार फोगां निवास सास इमरती व बहू भगवानी घर का ही सामान खरीदने के लिए गांव से छह किमी दूर बने स्टैण्ड पर सरदारशहर आने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बीकानेर से तारानगर जाने वाली निजी बस ने सुबह ९.५० बजे बस का इंतजार कर रही सास-बहू के टक्कर मार दी। उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फोगां व आस-पास के गांव के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने जाम लगा दिया। जाम लगाने की सूचना पर सररदारशहर व भालेरी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। आक्रोशित लोगों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। जाम के दौरान लोग परिजनों को मुआवजा देेने की मांग पर अड़ हुए हैं। दोनों ही महिलाओं का शव फिलहाल मौके पर ही हैं। ग्रामीण बस के मालिक को बुलाने की मांग पर भी अड़े हुए हैं।


पुलिस पर लगाया आरोप मौके पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को भेज दिया था। बस वाला किसी होटल पर जाकर सबूत मिटाने का प्रयास कर रहा था। ग्रामीणों का आक्रोश बढा तो पुलिस को मजबूरी में बस को वापस बुलाना पड़ा। उन्होंने इस प्रकार का कार्य करने वाली पुलिस को भी निलंबित करने और सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक दोनों महिलाओं का शव मौके पर ही पड़ा था।