PBKS vs DC / पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Zoom News : May 17, 2023, 07:04 PM
PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला मैदान पर शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। दोनों टीमें 10 साल बाद धर्मशाला मैदान पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2013 में दोनों टीमें यहां भिड़ी थीं, तब पंजाब को सात रन से जीत मिली थी। उस समय पंजाब को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था।

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। धर्मशाला में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है।

वेदर कंडीशन

बुधवार 17 मई को धर्मशाला का मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। इस दिन का टेम्परेचर 36 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: नाथन एलिस, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू शॉर्ट।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, मनीष पांडेय, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER