देश / केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति को लेकर राहुल गांधी हमलावर, बीजेपी ने दिया जवाब

Zoom News : Jul 02, 2021, 03:50 PM
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ भारत की जंग लगातार जारी है। देशभर में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) चलाया जा रहा है। 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक 34,00,76,232 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। लेकिन इस बीच विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है।

वैक्सीनेशन पर राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन में हो रही देरी को मुद्दा (Rahul Gandhi Attack On Modi Govt) बनाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।'

कांग्रेस-बीजेपी के नेता भिड़े

इस ट्वीट पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच घमासान शुरू हो गया। बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी के आज के ट्वीट के लिए उनकी आलोचना की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER