RR vs LSG / राजस्थान ने की जीत के साथ शुरुआत, लखनऊ को 20 रन से हराया

Zoom News : Mar 24, 2024, 07:36 PM
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने IPL-2024 में जीत के साथ शानदार शुरुआत किया। टीम ने रविवार को दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 20 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और लखनऊ को 174 रन का टारगेट दिया। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 52 बॉल पर नाबाद 82 और रेयान पराग ने 29 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 12 बॉल पर 24 रन बनाए। जबकि ध्रुव जुरेल ने 12 बॉल पर 20 रन का योगदान दिया। नवीन उल हक को दो विकेट मिले। उनके अलावा रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला।

राजस्थान ने लखनऊ को हराया

आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी। केएला राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक बेकार गए। राहुल 58 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी छह गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे, लेकिन टीम छह रन ही बना सकी। तब क्रीज पर निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या थे। गेंदबाजी के लिए आवेश खान आए, जो पिछले सीजन लखनऊ के लिए ही खेले थे। हालांकि, उन्होंने अपने पुराने टीम को छह रन ही बनाने दिया। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER