Bollywood / ‘आदिपुरुष’ के VFX पर क्या बोलीं ‘रामायण’ फेम दीपिका चिखलिया?

Zoom News : Oct 04, 2022, 07:22 PM
Bollywood | ‘आदिपुरुष‘ का टीजर अयोध्या में एक भव्य इवेंट में 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। इवेंट भव्य रहा लेकिन टीजर  को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है उससे मेकर्स खुश नहीं होंगे। बड़े बजट की फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। खासकर प्रभास की फिल्मों को लेकर एक अलग तरह का ही बज बन जाता है। टीजर के वीएफएक्स को लेकर मीम्स बन रहे हैं। ‘आदिपुरुष‘ का टीजर आने के बाद इसकी तुलना रामानंद सागर के ‘रामायण‘ से भी की जा रही है। अब रामायण में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने ‘आदिपुरुष‘ पर अपना रिएक्शन दिया है।

‘सच्चाई के साथ कहानी दिखाने की जरूरत‘

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष‘ पर दीपिका चिखलिया का मानना है कि ग्रंथों से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। रामायण की कहानी को सच्चाई से दिखाने की जरूरत है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में दीपिका कहती हैं, ‘मैंने आदिपुरुष का टीजर देखा है। मुझे लगता है कि रामायण एक ऐसी कहानी है जो सच्चाई की कहानी है और सात्विक की कहानी है।‘ 

‘देश की धरोहर है रामायण‘

दीपिका आगे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि रामायण के साथ वीएफएक्स नहीं होना चाहिए। यह मेरा निजी विचार है। लोग कह रहे हैं हनुमान जी ने कैसे लेदर पहना हुआ है, टीजर में मुझे इतना साफ कुछ नजर नहीं आया। अगर ऐसा है तो मुझे लगता है जिस सच्चाई के साथ वाल्मिकी जी और तुलसी जी ने ग्रंथ में कहानी लिखी है, मुझे लगता है उसको हमें वैसा ही रखना चाहिए क्योंकि ये हमारे देश की धरोहर है।‘

कौन हैं निर्माता और निर्देशक

‘आदिपुरुष‘ के निर्देशक ओम राउत हैं। फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूसर कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER