भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास मिलकर एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने वनडे फॉर्मेट में कई बार टीम इंडिया को अपनी शानदार साझेदारियों से जीत दिलाई है और उनके बीच रनों का अंबार लगा है। वनडे फॉर्मेट में रोहित और कोहली अभी सर्वाधिक रन एक साथ मिलकर साझेदारी में बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर मौजूद हैं और ऐसे में उनके पास आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की एक प्रतिष्ठित जोड़ी को पीछे छोड़ने का शानदार अवसर है।
पांचवें नंबर पर पहुंचने से सिर्फ 95 रन दूर
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब भी वनडे फॉर्मेट में बड़ी साझेदारी की है, टीम इंडिया ने अधिकतर मैचों में जीत हासिल की है। दोनों ने अब तक वनडे में 99 बार एक साथ बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 56. 54 के शानदार औसत से कुल 5315 रन जोड़े हैं। इस दौरान उनके बीच 18 शतकीय और 17 अर्धशतकीय साझेदारियां देखने को मिली हैं, जिसमें सर्वाधिक साझेदारी 246 रनों की रही है। वर्तमान में रोहित-कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन पार्टनरशिप में बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में यदि ये दोनों खिलाड़ी मिलकर 95 और रन जोड़ लेते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज सलामी जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे और गिलक्रिस्ट और हेडन ने मिलकर वनडे फॉर्मेट में कुल 5409 रनों की साझेदारी की थी।
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 30 मैचों में खेलते हुए 53. 12 के औसत से 1328 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली ने 29 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया में 51. 04 के औसत से 1327 रन बनाए हैं, उनके नाम भी 5 शतकीय पारियां दर्ज हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी इन दोनों का बल्ला। जमकर बोलता है, जो आगामी सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अच्छा संकेत है।