मोबाइल-टेक / सस्ता हुआ Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन

Zoom News : Feb 16, 2021, 11:49 AM
Samsung ने अपने Galaxy M11 स्मार्टफोन का प्राइस कट किया है. इस फोन की कीमत में यह दूसरी बार कटौती हुई है. इससे पहले सितम्बर 2020 में फोन का प्राइस कम किया गया था. स्मार्टफोन को पंच-होल डिस्प्ले, 5000एमएएच की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेट लैस है.

Galaxy M11 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,000 रूपये की कटौती की है. डिवाइस का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट अब भी पिछली कीमत पर ही सेल किया जा रहा है

कीमत

Galaxy M11 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 11,999  थी लेकिन अब Rs 1000 के डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन को Rs 10,999 में सेल किया जा रहा है. फोन के 3GB वेरिएंट को अब भी पुरानी कीमत में सेल किया जा रहा है.

स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M11 में 6.4 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है और यह HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आई है। डिस्प्ले पर पंच-होल डिज़ाइन दिया है जो कि आजकल का ट्रेंड है। यह पंच होल फोन के बाएं किनारे पर है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फिक्स फोकस के साथ आया है और इसका अपर्चर f/2.0 है।  

फोन के बैक पर तीन कैमरा हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.2 है तथा तीसरा डेप्थ सेन्सर पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के लिए है। डिवाइस 30fps पर 1080p विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सैमसंग ने अभी चिपसेट के बारे में भी नहीं बताया है लेकिन यह पता है कि Galaxy M11 ओक्टा-कोरे चिपसेट से संचालित होगा जो 1.8GHz पर क्लोक्ड होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER