मोबाइल-टेक / 7000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 भारत में हुआ लॉन्च

Zoom News : Sep 10, 2020, 06:07 PM
Samsung ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M51 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी इस फोन को Meanest Ever Monster कह रही है। फोन के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये और 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन की सेल 18 सितंबर से ऐमजॉन इंडिया और सैमसंग शॉप पर शुरू होगी। फिलहाल आइए जानते हैं सैमसंग के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।

सैमसंग गैलेक्सी M51 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच का sAMOLED PLUS इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर लगा है। बेहतर और फास्ट ग्राफिक्स एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में अड्रीनो 618GPU दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए गैलेक्सी M51 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको SONY IMX616 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI पर काम करने वाले इस फोन में 7000mAh की बैटरी लगी है जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन लगभग 115 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिल जाता है।

इलेक्ट्रिक ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को कंपनी शुरुआत में खास ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराने वाली है। इस ऑफर का फायदा 18 से 20 सितंबर तक लिया जा सकता है। ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER