India Vs New Zealand / दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द, तीसरा मैच बुधवार को

Zoom News : Nov 27, 2022, 01:38 PM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में रविवार को खेला गया वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई।


3 घंटे 47 मिनट बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो इसे प्रति पारी 29-29 ओवर का कर दिया गया। 8 ओवर का खेल और हुआ तो फिर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच मुमकिन नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया।


शुभमन गिल (42 गेंद पर 45 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद पर 34 रन) नाबाद रहे। कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हुए।


इस तरह तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त कायम है। तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।


चाहर-हुड्‌डा की वापसी, सैमसन-ठाकुर बाहर

पहला मैच हार चुकी भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं। दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है। जबकि संजू सैमसन और शार्दूल ठाकुर बाहर बैठाए गए हैं। 


भारतः शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER