मनोरंजन / पर्दे के पीछे कपिल शर्मा शो की शूटिंग कैसे होती है देखे पुरी कहानी, ऐसे होती है तैयारी

AajTak : Mar 09, 2020, 02:20 PM
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो देश-विदेश के लोगों का फेवरेट है। जहां बहुत से फैंस दूर-दूर से इस शो को देखने मुंबई जाते हैं तो वहीं लाखों-करोड़ों लोग इसे अपने टीवी पर हर वीकेंड देखते हैं। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल हमेशा रहता है और वो ये कि शो की शूटिंग कैसे होती है और पर्दे के पीछे स्टार्स कैसे रहते हैं।

ऐसे होती है शो की शूटिंग

अब इस सवाल का जवाब खुद सोनी टीवी ने दे दिया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप शो की जज अर्चना पूरण सिंह को द कपिल शर्मा शो के स्टेज पर घूमते, मेहमानों से मिलते और बातचीत करते देख सकते हैं। ये वीडियो होली वाली एपिसोड का है जब एक्ट्रेस काजोल अपनी जो-स्टार्स शिवानी, यश्विनी और श्रुति हासन संग अपनी शार्ट फिल्म देवी के प्रमोशन के लिए आई थीं।

इस मौके पर अर्चना पूरण सिंह वीडियो में फैंस को दिखा रही हैं कि कैसे सेट पर एक छोटा सा मंदिर है। कैसे वे एक छोटी-संकरी सी गली से निकलकर स्टेज पर जाती हैं। कैसे वे फैंस से बातचीत करती हैं और शो पर आने वाले मेहमानों के साथ समय बिताती हैं।

सेट्स पर होती है मस्ती और गपशप

फिल्म देवी के प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर नीराजन अयंगर संग अर्चना ने बातचीत की और उन्होंने फिल्म देवी के लिए बताया। फिर अर्चना बताती हैं कि वे शो के नए एपिसोड की शूटिंग करने जा रही हैं। इसी के लिए वे काजोल और बाकी एक्ट्रेसेज का इंतजार कर रही हैं। अर्चना ने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की कही ये बात बिल्कुल ठीक लगती है कि इंतजार करना एक एक्टर की सच्ची नौकरी होती है।

उन्होंने कहा कि एक एक्टर को बहुत धैर्य रखना पड़ता है। उसे कभी शॉट रेडी होने का कभी सीन का, कभी जगह का या दूसरे लोगों का खूब इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद अर्चना ने एक्ट्रेस शिवानी से सभी की मुलाकात करवाई और कहा कि वे शिवानी की बड़ी फैन हैं। इस वीडियो में आप टीम के सभी लोगों को स्टेज पर कुछ ना कुछ करते देखेंगे तो वहीं स्टार्स एक दूसरे संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरण सिंह के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चन्दन प्रभाकर और सुमोना चक्रबर्ती काम करते हैं। ये शो वर्ल्ड फेमस है और शनिवार और रविवार को टीवी पर आता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER