Kapil Sharma / कनाडा में कपिल के कैफे पर फिर फायरिंग, गोल्डी ढिल्लो-कुलदीप सिद्धू ने ली जिम्मेदारी

कनाडा के सर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनका आम जनता से कोई झगड़ा नहीं, बल्कि अवैध काम करने वालों और धर्म के खिलाफ बोलने वालों को निशाना बनाया जाएगा। यह एक महीने में दूसरा हमला है।

कनाडा के सर्रे स्थित कॉमेडियन कपिल। शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इस हमले का दावा किया गया है। यह एक महीने के भीतर कैफे पर दूसरा हमला है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्धू ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्धू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में लिखा गया है, "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह... आज जो (Kaps Caffe, सर्रे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। " यह पोस्ट कुलवीर की तरफ से किया गया बताया जा रहा है।

धमकी और चेतावनी

पोस्ट में आगे स्पष्ट किया गया है कि उनका आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। धमकी उन लोगों को दी गई है जो 'अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं', लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, और 'जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं'। पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि "गोली कहीं से भी आ सकती है। " यह संदेश स्पष्ट रूप से उन लोगों को लक्षित करता है जो उनके अनुसार गलत गतिविधियों में शामिल हैं या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।

अगस्त में भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि कैप्स कैफे पर इससे पहले अगस्त के महीने में भी हमला हुआ था। उस समय कथित तौर पर 25 राउंड फायरिंग की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर ली थी और कपिल शर्मा को धमकी दी थी। बार-बार हो रहे इन हमलों ने कनाडा में भारतीय मूल के। लोगों और कलाकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।