Bageshwar Dham Sarkar / बागेश्वर धाम दरबार में सेवादार ने महिला को उठाकर फेंका, Video हुआ viral

नोएडा में इन दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम (दरबार) में लगातार कुव्यवस्था की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच एक युवती को उठाकर फेंकने के मामले ने तुल पकड़ लिया था. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आयोजकों को भी दो टूक कह दिया है कि महिला के साथ इस तरह का व्यव्हार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Bageshwar Dham: नोएडा में इन दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम (दरबार) में लगातार कुव्यवस्था की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच एक युवती को उठाकर फेंकने के मामले ने तुल पकड़ लिया था. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आयोजकों को भी दो टूक कह दिया है कि महिला के साथ इस तरह का व्यव्हार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.