Dainik Bhaskar : Mar 08, 2019, 05:51 PM
मुंबई. इस हफ्ते के शुरुआती दिनों में तेजी के साथ बंद होने के बाद शुक्रवार को गिरावट देखी गई। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 53.99 अंकों की गिरावट के साथ 36,671.43 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 22.80 अंक की गिरावट के साथ 11,035.40 पर बंद हुआ। हालांकि, बाजार सुबह उछाल के साथ खुला था। सेंसेक्स 28.17 अंकों की बढ़त के साथ 36,753.59 पर खुला था वहीं निफ्टी भी 19.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,038.8 पर खुला था।निफ्टी के टॉप-5 गेनरशेयर बढ़तएनटीपीसी 3.97%गेल 1.79%आईचर मोटर्स 1.74%बजाज ऑटो 1.44%यूपीएल 1.44%निफ्टी के टॉप-5 लूजरशेयर गिरावटटाटा मोटर्स 4.54%विप्रो 4.18%एचसीएल 2.66%टाटा स्टील 2.48%इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. 2.37%