IPL 2022 / श्रेयस अय्यर ने कोलकाता की हार के लिए इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार, कहा-मैं अंत तक खेलना चाहता था लेकिन...

Zoom News : Apr 19, 2022, 07:43 AM
आईपीएल 2022 के 30वें मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने आईपीएल के 15वें बर्थडे पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर (Jos Buttler) के सीजन के दूसरे शतक की बदौलत पांच विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया और फिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Hat-trick) की हैट्रिक के दम पर कोलकाता को दो गेंद शेष रहते 210 रन पर समेट दिया। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस हार के लिए एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक मैच में शतक भी लगा हो और हैट्रिक भी ली गई हो।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, हमें जो शुरुआत मिली, हम आवश्यक रन रेट के अनुसार बल्लेबाज़ी कर रहे थे। फ़िंच ने बढ़िया बल्लेबाजी की। इसके बाद हम धीमे होते चले गए और मैच हमारे हाथों से फिसलता चला गया। युजी (चहल) ने मैच का रुख बदल दिया। मैं अंत तक खेलना चाहता था और प्लान ये था कि दूसरे छोर से बल्लेबाज जोखिम उठाएंगे। चहल के खिलाफ मैच अप था लेकिन मैं दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से आउट हो गया।'  

केकेआर के कप्तान ने बटलर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'बटलर एक क्लासिक बल्लेबाज हैं। वह गेंद को चारों दिशाओं में मारते हैं। उन्होंने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। मुझे नहीं लगा कि ओस ने आज ज़्यादा प्रभाव डाला। यह एक अच्छी पिच थी और ब्रेबोर्न हमारी टीम के लिए अच्छा मैदान साबित नहीं हुआ है। जब आप इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो आप पर दबाव होता है। मैं पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाज़ी करना चाहता था। कितना भी बड़ा लक्ष्य क्यों ना हो, मुझे आत्मविश्वास था कि अगर विपक्षी टीम यह स्कोर बना सकती हैं तो मैं भी यह स्कोर बना सकता हूं।' 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER