क्रिकेट / शुबमन हुए कैच आउट, स्पाइडरकैम केबल से टकराने के कारण डेड घोषित की गई गेंद

Zoom News : Oct 16, 2021, 08:33 AM
क्रिकेट: क्रिकेट के मैदान में कुछ भी मुमकिन है. ये कहावत आईपीएल 2021 के फाइनल में एक बार फिर सही साबित हुई. क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि बल्लेबाज का कैच लपका गया. गेंद नो बॉल भी नहीं थी लेकिन फिर भी उसे नॉट आउट करार दिया गया. चौंक गए ना आप. कुछ ऐसा ही हुआ है आईपीएल 2021 के फाइनल में और ऐसा जीवनदान मिला केकेआर के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को. कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 10वें ओवर में जडेजा की गेंद पर गिल को कमाल का जीवनदान मिला और वो ऊपरी ताकत की वजह से नॉट आउट करार दिये गए.

10वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने स्लॉग स्वीप खेला. गेंद उनके बल्ले से लगकर मिडविकेट पर हवा में खड़ी हो गई. रायडू ने बेहतरीन कैच भी लपक लिया लेकिन अंपायरों ने गिल को नॉट आउट दिया. दरअसल गेंद हवा में स्पाइडर कैम की तार पर लगी थी और नियमों के मुताबिक वो गेंद डेड करार दी जाती है. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये पल किसी झटके से कम नहीं था क्योंकि गिल और वेंकटेश अय्यर ने 79 रन जोड़ लिये थे.

चेन्नई ने की जबर्दस्त वापसी

हालांकि शुभमन गिल को जीवनदान मिलना चेन्नई सुपरकिंग्स को ज्यादा खला नहीं क्योंकि अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने उसे दो कामयाबियां दिला दी. शार्दुल ने पहले वेंकटेश अय्यर को आउट किया, जिन्होंने 32 गेंदों में 50 रन बनाए वहीं इसके बाद नीतीश राणा भी पहली ही गेंद पर निपट गए. अगले ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन को जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया. 14वें ओवर में शुभमन गिल का भी खेल खत्म हो गया. उन्हें दीपक चाहर ने 51 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. 15वें ओवर में जडेजा ने दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन को भी लगातार दो गेंदों पर आउट कर कोलकाता की हार निश्चित कर दी.

कोलकाता की टीम ने तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका गंवा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स के 192 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और मैच 27 रनों से हार गई. बता दें कोलकाता की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद हारी है. कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में खिताब जीता था. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनी. चेन्नई ने 2010, 2011, 2018 के बाद अब एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER