- भारत,
- 18-Oct-2025 08:40 AM IST
- (, अपडेटेड 18-Oct-2025 10:41 AM IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा, जिसमें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और 17। अक्टूबर को पर्थ के स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया। टीम इंडिया लंबे समय के बाद वनडे मुकाबला खेलने जा रही है, जिसका आखिरी मैच उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के तौर पर खेला था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब वनडे टीम का ऐलान किया गया तो रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। गिल के लिए साल 2025 अभी तक उनके इंटरनेशनल करियर का सबसे शानदार साल साबित हुआ है और इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में पहली बार कप्तानी करते हुए उन्होंने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ा था। अब वनडे में भी सभी को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
