- भारत,
- 15-Mar-2020 03:59 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट किसी ना किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। ऐसे में फैंस की निगाहें सिद्धार्थ शुक्ला पर थीं कि वो कब कोई नया एलान करते हैं। कई इंटरव्यूू में सिद्धार्थ शुक्ला कह चुके थे कि वो कुछ भी साइन करने से पहले देखेंगे कि उनके किरदार में कितना दम है। अब सिद्धार्थ के फैंस के लिए खुशखबरी है।सेट से सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो स्टंट करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में सिद्धार्थ खड़े नजर आ रहे हैं और उनके पास में आग की लपटें हैं। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है बारिश हो रही है। ये तस्वीर रात की है।एक अन्य तस्वीर में सिद्धार्थ बारिश में भीग रहे हैं। सेट पर क्रू मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी शूटिंग करते हुए सिद्धार्थ की तस्वीर आई थी जिसके बाद से ही चर्चाएं थीं कि सिद्धार्थ ने नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से सिड ने कुछ भी नहीं बताया है।
हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने अपनी फीमेल फैंस के बारे में कहा था कि 'ये काफी अद्भुत है लेकिन ये लड़कियां कहां हैं? क्या वो केवल इंटरनेट पर ही हैं?' सिद्धार्थ ने आगे बताया कि उनका अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। अभिनेता ने कहा- 'मैं किसी को डेट नहीं कर रहा। मैं उतना ही सिंगल हूं जितना मैं हो सकता हूं।''बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे ने खुलासा किया था कि वो सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में थीं और अक्सर वो मारपीट करते थे। शिल्पा के आरोपों पर सिद्धार्थ ने कहा कि 'इन सभी अफवाहों और विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप दूसरों पर पत्थर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि आप कितने असुरक्षित हैं। मैं केवल उन सभी के लिए खेद महसूस करता हूं और आशा करता हूं कि वे भविष्य में ऐसी चीजें नहीं करेंगे। ये सभी टिप्पणियां बहुत अजीब हैं।'#SidHearts Any Guess?
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) March 15, 2020
What's coming??
Retweet If Excited #BiggBoss_Tak pic.twitter.com/xo4oQWgAmo
