बिज़नेस / शेयर बाजार में बड़ा उछाल, पहली बार 52 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

Zoom News : Feb 15, 2021, 10:55 AM
Stock Market News: शेयर बाजार ने आज एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला, जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा. जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है. आम बजट के बाद घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई है और सप्ताहिक स्तर पर लगातार दो सप्ताह जोरदार बढ़त दर्ज की गई है.

शेयर बाजार का हाल

सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 478.27 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 52,022.57 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 128.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,291.60 पर बना हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,886.46 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107 अंकों की बढ़त के साथ 15,270.30 पर खुला और 15,297.10 तक चढ़ा, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,243.40 रहा.

आज जारी होंगे जनवरी की थोक महंगाई के आंकड़े 

बता दें कि बीते महीने जनवरी की थोक महंगाई के आंकड़े आज जारी होंगे, जिसपर निवेशकों की नजर होगी. हालांकि इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए औद्योगिक उत्पादन के दिसंबर महीने के उत्साहवर्धक आंकड़े और जनवरी महीने में खुदरा महंगाई में गिरावट पर बाजार की प्रतिक्रिया सप्ताह के पहले सत्र में ही देखने को मिलेगी. बीते साल दिसंबर में औद्योगिक उत्पाद में 1.04 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और इस साल जनवरी में खुदरा महंगाई दर 4.06 फीसदी रही.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER