पंचायत चुनाव 2020 / 25 लाख रुपए का सालाना पैकेज छोड़कर, सरपंच का चुनाव लड़ने दुबई से आईं सुनीता कंवर

जिले के श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नांगल ग्राम पंचायत की एक प्रत्याशी खासी चर्चा में है। श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की कुल 23 ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण में 22 जनवरी को चुनाव होने हैं। श्रीमाधोपुर की नांगल पंचायत से लड रही सुनीता कंवर सरपंच पद का चुनाव नांगल पंचायत में दूसरे चरण में ही 22 जनवरी को चुनाव होने हैं।

Vikrant Shekhawat : Jan 20, 2020, 02:55 PM
सीकर: जिले के श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नांगल ग्राम पंचायत की एक प्रत्याशी खासी चर्चा में है। श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की कुल 23 ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण में 22 जनवरी को चुनाव होने हैं। श्रीमाधोपुर की नांगल पंचायत से लड रही सुनीता कंवर सरपंच पद का चुनाव, नांगल पंचायत में दूसरे चरण में ही 22 जनवरी को चुनाव होने हैं। दुबई की लग्जरी लाइफ छोड़कर अजमेर शहर की बेटी तथा नांगल गांव की बहू सुनीता कंवर चुनाव लड़ने के लिए यहां गांव के विकास का सपना लेकर आईं हैं

सुनीता कंवर के पति जोधा सिंह शेखावत भी दुबई में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। सुनीता कंवर बीते 13 बरसों से दुबई में रह रही हैं।  जोधा सिंह के पिता और परिवार के अन्य लोग गांव में ही रहते हैं। सुनीता कंवर ने बताया कि जीवन में भगवान से जो चाहा, उससे ज्यादा पाया है। अब स्वदेश में अपने ससुराल में रहकर समाज सेवा करने की ठानी है। इसके लिए अब गांव आकर चुनाव लड़ने का सोचा है। 36 वर्षीय सुनीता कंवर स्नातक हैं। वे पिछले काफी समय से दुबई में रह रही हैं। सुनीता कंवर वहां एक शिपिंग कंपनी में सीसीए ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी। वहां सुनीता का सालाना 25 लाख रुपये का पैकेज था।