बॉलीवुड / ललित मोदी के प्यार में दीवानी हुईं सुष्मिता सेन, बालकनी में बैठकर शूट किया ये Video

Zoom News : Aug 14, 2022, 08:51 PM
Sushmita Sen Lalit Modi Affair: ललित मोदी के प्यार में सुष्मिता सेन इस कदर दीवानी हो गई हैं कि इसका सबूत एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो है. इस वीडियो में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) घर की बालकनी में बैठकर ऐसा गाना सुन रही है जो उनका हाले दिल बता रहा है. इस छोटे से वीडियो में एक्ट्रेस ने कैंडिल जलाकर रखी है और इस रोमांटिक माहौल में काफी खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो देख आप भी कहेंगे कि ललित मोदी के प्यार में सुष्मिता सेन सब कुछ भूल गई हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

झूले पर बैठी आईं नजर

इस वीडियो में सुष्मिता सेन झूले पर बैठकर बैकग्राउंड में बज रहे गाने में डूबी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में झूले वाली कुर्सी पर बैठी हैं और बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो के बैक ग्राउंड में जो गाना बज रहा है उसके बोल है- 'ओरे मनवा तू तो बावरा है.'

फ्लाइंग किस करती आईं नजर 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इस वीडियो में फ्लाइंग किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने झूले के पास कैंडिल जलाकर रखी है और सुहाने मौसम का आनंद लेती हुई दिखाई दीं. इस वीडियो को शेयर कर सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा- 'हाइड एंड सीक...एक लाइन जो कई फीलिंग को बयां करती हैं.'

ललित मोदी संग रोमांटिक फोटोज वायरल

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक फोटोज चर्चा में हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ललित मोदी संग कोजी होती हुई दिखाई दी थीं. इन दोनों का रिश्ता इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि ललित मोदी की उम्र 58 है जबकि सुष्मिता सेन 46 की हैं. यानी ललित मोदी से सुष्मिता उम्र में 12 साल छोटी हैं.

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER