देश / जम्मू-कश्मीर में 3 जगहों पर देखे गए संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, एक को बीएसएफ ने खदेड़ा

Zoom News : Jul 30, 2021, 01:56 PM
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ये ड्रोन गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में एक ही समय पर देखे गए.

ये ड्रोन ऐसे समय देखे गए हैं, जब करीब एक हफ्ते पहले पुलिस ने यहां पास के सीमावर्ती कनचक इलाके में पांच किलोग्राम आईईडी सामग्री ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने पाकिस्तान की ओर लौट रहे एक ड्रोन पर चिलाद्या में कुछ गोलियां चलाईं. अधिकारियों ने कहा कि अन्य दो ड्रोन बारी ब्राह्मणा और गगवाल में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर मंडराने के तुरंत बाद आसमान से गायब हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अन्य सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर गहन तलाशी के लिए रवाना हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER