T20 World Cup / बुर्ज खलीफा पर छाई टीम इंडिया की नई जर्सी, विराट से लेकर रोहित सब आए नजर- Video

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। आईपीएल के दूसरे क्वॉलीफायर मैच के दिन भारत की टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई। दूसरे क्वॉलीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच खेला जाना है।

T20 World Cup | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। आईपीएल के दूसरे क्वॉलीफायर मैच के दिन भारत की टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई। दूसरे क्वॉलीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच खेला जाना है। एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया की ऑफिशियल किट का स्पॉन्सर है। टीम इंडिया की जर्सी को 'बिलियन चीयर्स जर्सी' के नाम से लॉन्च किया गया। बुधवार की शाम टीम इंडिया की जर्सी दुबई की मशहूर बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के लाइटशो के दौरान छाई रही।

एमपीएल स्पोर्ट्स ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। इस ट्वीट के मुताबिक यह पहला मौका था जब टीम इंडिया की जर्सी बुर्ज खलीफा के लाइट शो में नजर आई। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होना है, लेकिन भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। बीसीसीआई ने जर्सी लॉन्च करते हुए जो फोटो शेयर की, उसमें केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं।