चंद्र ग्रहण 2020 / साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण कल, इन 5 मंत्र के जाप से हर समस्या का होगा अंत, आइये जानें

Life Berrys : Jan 09, 2020, 03:37 PM
चंद्र ग्रहण 2020 | साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को घटित होने जा रहा हैं। ज्योतिष में ग्रहण का विशेष महत्व माना गया है। खासतौर से मंत्रों की सिद्धि के लिए यह दिन सर्वश्रेष्ठ समय माना गया है। ग्रहण काल में मंत्र जपने के लिए माला की भी जरूरत नहीं होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपकी हर समस्या का अंत होगा। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।

इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें दिन और समय

- नौकरी एवं व्यापार में वृद्धि हेतु "ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:" मंत्र का जाप करें।

- मुकदमे में विजय के लिए "ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा" मंत्र का जाप करें। इसमें 'सर्वदुष्टानां' की जगह जिससे छुटकारा पाना हो उसका नाम लें।

- यदि आपके शत्रुओं की संख्या अधिक है तो बगुलामुखी का मंत्र जाप करें। "ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:।"

- वाक् सिद्धि हेतु "ॐ ह्लीं दुं दुर्गाय: नम:" का जाप करें।

- लक्ष्मी प्राप्ति हेतु तांत्रिक मंत्र "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:" का जाप करें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER