देश / 33 करोड़ लोगों के खाते में सरकार ने जमा किए 31,235 करोड़ रुपये! इनको मिला पैसा

News18 : Apr 23, 2020, 03:20 PM
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने गुरुवार को जानकारी दी कि डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- PMGKP) के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। बता दें कि 26 मार्च, 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने COVID-19 के कारण लॉकडाउन के प्रभाव से बचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज की घोषणा की थी। सरकार ने PMGKP के तहत मुफ्त अनाज और महिलाओं, बुजुर्गों व किसानों को कैश ट्रांसफर करने का ऐलान किया।

33 करोड़ लोगों को मिला फायदा

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 20।05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के खाते में 10,025 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। करीब 2।82 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1,405 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा PM-KISAN योजना की पहली किस्त के तहत 8 करोड़ किसानों को 16,146 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। EPF योगदान के रूप में 68,775 प्रतिष्ठानों में 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जिससे 10।6 लाख कर्मचारियों को फायदा मिला है। 2।17 करोड़ बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 3497 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी गई है। 

1 अप्रैल 2020 तक 38 करोड़ जनधन खाता

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 तक देश में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 38 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खुले। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों की जमा राशि आठ अप्रैल 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। यह राशि एक अप्रैल 2020 को 1.20 लाख करोड़ रुपये थी।


39.27 करोड़ लाभार्थियों में बांटे गए 19.63 लाख मीट्रिक टन अनाज

वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana) के तहत 22 अप्रैल 2020 तक 1.19 राशन कार्ड द्वारा कवर किए गए 39.27 करोड़ लाभार्थियों को 19.63 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया है। इसके अलावा, 1,09,227 मीट्रिक टन दलहन को विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में भी भेजा गया है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER