Stock Market / सुस्ती से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17300 के करीब खुला

Zoom News : Feb 08, 2022, 10:19 AM
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 254 अंक की बढ़त के साथ 57,875 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 76 अंक की उछाल के साथ 17,290 के स्तर पर खुला। 

बाजार की शुरुआत में लगभग 1373 शेयरों में तेजी आई, 498 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख लाभ में दिखे, जबकि डिविस लैब्स, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस गिरावट के साथ खुले।

बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर गिरावट में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आए और अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 1024 अंक फिसलकर 58 हजार के नीचे आकर 57,621 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 303 अंकों की गिरावट के साथ 17,300 से नीचे आकर 17,213 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि कारोबार के दौरान सेंसेक्स सोमवार को 1400 अंक तक, जबकि निफ्टी 333 अंक तक टूटा था। इस जोरदार गिरावट के चलते निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER