स्पोर्ट्स / विश्व नंबर-1 जोकोविच को हराकर लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थीम

Zoom News : Jun 09, 2019, 02:44 PM
खेल डेस्क. ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकिवच को हराया। वर्ल्ड नंबर-4 थिएम ने यह मुकाबला पांच सेट में जीता। उन्होंने जोकोविच के खिलाफ 6-2, 3-6, 7-5, 5-7, 6-3 से जीत दर्ज की। फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन के राफेल नडाल से होगा। नडाल 11 बार खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने पिछले साल फाइनल में थिएम को ही हराया था।

थिएम की नजर पहले ग्रैंडस्लैम खिताब पर

थिएम इस टूर्नामेंट के लगातार दो फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी होंगे। वे पिछली बार नडाल से लगातार तीन सेट में ही हार गए थे। थिएम अब तक एक भी ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत सके हैं। उनकी नजर नडाल को हराकर पहले ग्रैंडस्लैम टाइटल पर होगी।

जोकोविच-थिएम के बीच यह मुकाबला दो दिन में खत्म हुआ। पहले दिन तीसरे सेट के बाद खराब मौसम के कारण मैच रोकना पड़ा था। दूसरे दिन भी पांचवें सेट में खराब मौसम के कारण खेल कुछ देर रूका रहा। शुरुआती चार सेट तक दोनों खिलाड़ी 2-2 की बराबरी पर थे, लेकिन थिएम ने आखिरी सेट जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER