COVID-19 Update / मेक्सिको में Corona वायरस की तीसरी लहर ने दी दस्तक, 29 प्रतिशत बढ़े मामले

Zoom News : Jul 10, 2021, 03:55 PM
मेक्सिको (Mexico) में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) का प्रकोप शुरू हो चुका है और इस दौरान संक्रमण के मामले पिछले सप्ताह की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़े हैं। देश के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि युवा लोगों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण के मामले पिछले वर्ष सितंबर में बढ़े मामले के बराबर हैं। संक्रमण की लहर जनवरी में पीक पर थी और जून तक इसमे कमी आई थी। वर्तमान में देश के अस्पतालों में 22 प्रतिशत बिस्तर भरे हुए हैं, वहीं पिछली लहर के दौरान देश के अधिकतर हिस्से में अस्पताल भरे हुए थे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ह्यूगो लोपेज गाटेल ने कहा कि संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी डेल्टा स्वरूप के कारण नहीं बल्कि लोगों की गतिविधियां बढ़ने के कारण हुई हैं। उल्लेखनीय है कि, दुनिया में बीते दिन 4 लाख 68 हजार 187 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3 लाख 64 हजार 573 लोगों ने कोरोना को मात दी और 8,230 लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई। सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर ब्राजील में सामने आए। भारत और इंडोनेशिया में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 

इस बीच फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज के लिए US रेगुलेटरी बॉडी से अप्रूवल मांगने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा, 'रिसर्च बताते है कि तीसरे डोज के बाद एंडीबॉडी बनने की रफ्तार काफी तेज हो जाती है, लेकिन अब तक इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि इसे कब और कैसे दिया जाना चाहिए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER