इंदौर / माल्या से भी बड़ा घोटालेबाज ये कारोबारी, कर डाला 3225 करोड़ रुपये का गोलमाल

AMAR UJALA : Nov 22, 2019, 12:36 PM
इंदौर | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी की गई विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से माल्या से भी बड़ा घोटालेबाज सामने आया है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी कैलाश सहारा की रुचि सोया और मुरैना के रमेशचंद्र गर्ग की केएस ऑयल का नाम इस लिस्ट में शामिल है।

आरबीआई की इस लिस्ट के अनुसार कैलाश सहारा की रुचि सोया शराब कारोबारी और भगोड़े विजय माल्या से दो पायदान ऊपर है। कैलाश सहारा के कर्ज न चुका पाने की राशि 3225 करोड़ रुपये है। जबकि माल्या का कुल बकाया 2488 करोड़ रुपये है।

कर्ज देने वाले रुचि सोया कंपनी को एनसीएलटी ले गए हैं। जहां दिवाला कानून के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मुरैना के रमेश चंद्र गर्ग की केएस ऑयल मिल पर कुल डिफॉल्ट किए गए कर्ज की राशि 1026 करोड़ रुपये है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER