- भारत,
- 27-Jun-2025 07:20 PM IST
JIO Financial: शुक्रवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Jio Financial Services के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जो सीधे तौर पर कंपनी की ब्रोकिंग और निवेश से जुड़ी नई मंजूरियों से जुड़ी है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में काम करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है, जिससे निवेशकों में उत्साह दिखाई दिया।
शेयरों में आया उछालशुक्रवार को Jio Financial का शेयर 312.40 रुपए के पिछले बंद स्तर से बढ़कर 313.85 रुपए पर खुला और दिन में 4.5% की बढ़त के साथ 326.55 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। सुबह लगभग 11:05 बजे यह शेयर 326 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जोकि 4.35% की मजबूती को दर्शाता है। यह लगातार चौथा दिन था जब इस शेयर में सकारात्मक रुझान देखा गया।ब्रोकिंग और निवेश सलाह की मंजूरीJio Financial की ओर से 27 जून को की गई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि SEBI ने 25 जून 2025 को जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (JBBPL) को स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। इसके अलावा, 10 जून 2025 को SEBI ने जियो ब्लैकरॉक को निवेश सलाहकार के तौर पर भी अनुमति प्रदान की थी।म्यूचुअल फंड कारोबार को भी मिली मंजूरीमई 2025 में SEBI ने जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को इनवेस्टमेंट मैनेजर के रूप में कार्य करने की स्वीकृति दी थी, जिससे जियो की वित्तीय सेवाओं के विस्तार को एक और महत्वपूर्ण आधार मिला।Jio Payments Bank में 190 करोड़ का निवेशJFSL ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Jio Payments Bank Ltd. में 190 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू के हिसाब से 19 करोड़ इक्विटी शेयर नकद में खरीद कर यह निवेश किया।
