गैजेट / TikTok वाली कंपनी बाइटडांस लाई 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें खासियत

The Economics Times : Nov 04, 2019, 01:02 PM
गैजेट डेस्क | मशहूर वीडियो मैसेजिंग एप TikTok की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अपना स्मार्टफोन Smartisan Jianguo Pro 3 लॉन्च किया है. साल 2019 की शुरुआत में ही खबर आई थी कि बाइटडांस अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है.

बाइटडांस ने इस फोन को एक फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया है. बाइटडांस का स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर और मल्टी रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. बाइटडांस के इस फोन की लॉक स्क्रीन को सिंगल स्वाइप कर यूजर सीधे टिकटॉक ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं.

चीन में लॉन्च किए गए बाइटडांस के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,899 युआन (करीब 29,000 रुपये) है. चीन में इसे तीन वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

बाइटडांस के स्मार्टफोन में 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 12GB तक के रैम और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन में आने वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है. बाइटडांस का फोन स्मार्टिसन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

हालांकि, यह एंड्रॉयड के किस वर्जन पर काम करता है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बाइटडांस के फोन का 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए UFS 3.0 सपोर्ट के साथ आता है.

48MP का प्राइमरी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड (चार) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है.

सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्ल का कैमरा मिलेगा.

क्या है कीमत?

बाइटडांस के स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 29,000 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,000 रुपये है. दोनों वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं.

इसके साथ ही बाइटडांस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,000 रुपये है, यह ग्रीन कलर में उपलब्ध है. स्मार्टिसन जिआंगुओ प्रो 3 चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. पहले सेल के दौरान इसे 2,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

185 ग्राम के फोन की फास्ट चार्जिंग बैटरी

बाइटडांस के इस फोन का वजन सिर्फ 185 ग्राम है. 4000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई a/b/g/n/ac, जीपीएस, GLONASS गैलीलियो और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. फोन की बैटरी क्विक चार्ज 4+ (18 वॉट) चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER