- भारत,
- 17-Jun-2025 09:23 AM IST
G7 Summit: कनाडा में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में अचानक बड़ा भूचाल आ गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सम्मेलन को बीच में ही छोड़ दिया। सोमवार रात राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रिभोज के बाद उन्होंने अचानक शिखर सम्मेलन से बाहर निकलने का फैसला लिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब इजरायल और ईरान के बीच युद्ध अपने चरम पर पहुंच चुका है।
मध्य पूर्व संकट बना प्राथमिकता
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी कि ट्रंप ने यह कदम जी-7 में हासिल की गई प्रगति के बावजूद उठाया है, क्योंकि मध्य पूर्व में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “ट्रंप अब पूरी तरह से इस क्षेत्र में उभरते संकट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।”
तेहरान पर ट्रंप का सख्त रुख
शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तेहरान को तत्काल अपने परमाणु संयंत्रों पर नियंत्रण लगाना होगा, वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ईरान को पहले ही 60 दिन की मोहलत दी जा चुकी है ताकि वह अपने परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर बातचीत के लिए तैयार हो।
ट्रंप की सोशल मीडिया पर सख्त चेतावनी
ट्रंप ने सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया पर लिखा, “हर किसी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!” उनकी यह चेतावनी स्पष्ट संकेत देती है कि अमेरिका इस बार पीछे हटने के मूड में नहीं है। उनके इस संदेश के तुरंत बाद शिखर सम्मेलन छोड़ने की घोषणा ने वैश्विक नेताओं को हैरानी में डाल दिया।
छूटे वैश्विक मुद्दे: यूक्रेन और व्यापार
ट्रंप के इस अचानक फैसले के कारण मंगलवार को होने वाली बैठकें—जिनमें यूक्रेन में चल रहे युद्ध और वैश्विक व्यापार पर चर्चा होनी थी—अब बिना अमेरिकी राष्ट्रपति की भागीदारी के होंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम एक कूटनीतिक संकेत है कि अमेरिका अब ईरान-इजरायल संघर्ष को प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखेगा।