- भारत,
- 18-Jun-2025 09:57 AM IST
Donald Trump-PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक महत्वपूर्ण फोन बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने आतंकवाद, क्षेत्रीय संघर्षों और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बातचीत की पुष्टि करते हुए बताया कि यह संवाद लगभग 35 मिनट तक चला और इसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गहन चर्चा हुई।
अमेरिका बुलावे पर पीएम मोदी ने जताई असमर्थता
बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को कनाडा से अमेरिका आने का आमंत्रण दिया, लेकिन पीएम मोदी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए अमेरिका दौरे से इनकार कर दिया। इसके जवाब में पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रंप ने सहर्ष स्वीकार किया।
मध्यस्थता पर भारत का सख्त रुख
बातचीत में एक बार फिर यह साफ कर दिया गया कि भारत किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पाकिस्तान की पहल पर हुआ था, और यह सैन्य चैनलों के जरिए तय हुआ। अमेरिका या किसी अन्य देश की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि भारत न पहले मध्यस्थता स्वीकार करता था, न अब करता है और न भविष्य में करेगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी समर्थन
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दोहराया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी। पीएम ने दो टूक कहा कि अब भारत आतंकवाद को “प्रॉक्सी वॉर” नहीं मानता, बल्कि उसे सीधे युद्ध के रूप में देखता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के इस रुख की सराहना की और आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा जताया।
ईरान-इजरायल संघर्ष और वैश्विक शांति पर चर्चा
बातचीत के दौरान मोदी और ट्रंप ने पश्चिम एशिया में चल रहे ईरान-इजरायल संघर्ष पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता जताई और इस बात पर सहमति जताई कि समाधान के लिए संवाद की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए।
G-7 समिट में नहीं हो सकी मुलाकात
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात G-7 सम्मेलन के दौरान कनाडा में तय थी, लेकिन ट्रंप को 17 जून को अचानक अमेरिका लौटना पड़ा, जिससे यह मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद ही ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की पहल की।
QUAD बैठक के लिए ट्रंप को भारत आने का न्योता
बातचीत के अंत में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया, विशेष रूप से आगामी क्वाड (QUAD) शिखर बैठक के संदर्भ में। ट्रंप ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारत यात्रा की इच्छा जताई।